मेरठ-भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा व महानगर कार्यकारिणी सदस्य संदीप पाराशर ने जिलाधिकारी के बाला जी से मिलकर नगर निगम में तैनात अधिशासी अभियंता निर्माण विभाग नीना सिंह सिंह की शिकायत की है रोहटा रोड पर नगर निगम द्वारा नालों का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर फाजलपुर गली में नाला भी अलग से बनाया जा रहा है अधिशासी अभियंता श्रीमती नीना सिंह निर्माण विभाग व संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से मेन रोड पर दिनांक 14 सितंबर को एक लड़की की बस से कुचल कर मौत हो गई नाले की सिल्ट तथा गली में जलभराव के समाधान के लिए श्रीमती नीना सिंह अधिशासी अभियंता से कई बार फोन से संपर्क किया शिकायत पत्र में यह भी कहा गया कि नीना सिंह ना तो फोन उठाती हैं और ना ही कार्यालय में मिलते हैं और अपने कार्यो के प्रति बेहद लापरवाह है। कार्यालय में जाने पर पता चला कि वह गाजियाबाद से आती हैं तथा कभी भी चली जाती हैं तथा कभी नहीं भी आती है नीना सिंह दोपहर 12:00 बजे आती है और शाम 3:00 या 4:00 बजे के बीच चली जाती हैं यह लगभग 4 वर्ष से ऐसा ही कर रही हैं श्रीमती नीना सिंह अधिशासी अभियंता गाजियाबाद में रहती हैं उन्हें जन समस्या के समाधान से कोई संबंध नहीं है इसके अतिरिक्त दोनों भाजपा नेताओं ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर भी आकर्षित कराया कि अधिशासी अभियंता का ध्यान घोटालों में रहता है जैसे कि संज्ञान में आया है कि इनके विरुद्ध दो करोड़ के घोटालों में पार्को में लगने वाले झूले उनकी जांच विजिलेंस विभाग में चल रही है दुष्यंत रोहटा व संदीप पाराशर ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अधिशासी अभियंता नीना सिंह को तत्काल नगर निगम गाजियाबाद से सम्बद्ध कर दिया जाए तथा नगर निगम मेरठ से कार्यमुक्त करने की कृपा की जाए जिससे नगर निगम निर्माण विभाग मेरठ में सभी विकास कार्य सुचारु रुप से संचालित हो सके और मेरठ शहर की जनता को विकास कार्यों का समुचित लाभ प्राप्त हो सके
previous post
next post