मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking news

राजस्थान में टोगो देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा की ट्रेनिंग:कमांडो सिखेंगे कैसे चलाएंगे हथियार, भीड़ कंट्रोल के साथ तनाव दूर करने के टिप्स लेंगे

भारत और राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि यहां के कमांडो ट्रेनिंग स्कूल पर सिर्फ देश ही नहीं विदेशी देशों को भी भरोसा है। इसी भरोसे के दम राजस्थान के जोधपुर स्थित राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग स्कूल आरपीटीसी में ट्रेनिंग के लिए पहुंचा है अफ्रीकी देश टोगो रिपब्लिक के 40 सदस्य कमांडो का दल। यहां से ट्रेनिंग के बाद यह कमांडो अपने देश के राष्ट्रपति के राष्ट्रपति की सुरक्षा करेंगे। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के समय भी सुरक्षा व्यवस्था इनके जिम्मे रहेगी।

राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मंडोर में भी टोगो देश के कमांडो वीआईपी की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। आरपीटीसी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी दूसरे देश के कमांडो को यहां से ट्रेनिंग दी जा रही है। इन कमांडो की कुल 3 माह तक ट्रेनिंग चलेगी। यहां इन्हें इनडोर और आउट डोर ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें नेविगेशन, वेपन ट्रेनिंग, सिक्योरिटी मैनेजमेंट सहित कई तकनीक भी सिखाई जा रही है। इसकी शुरुआत 12 जनवरी से हुई है।
 राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल हरेंद्र कुमार ने बताया यह जोधपुर और प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि टोगो देश ने वीआईपी और राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जोधपुर की इस एकेडमी को चुना है। आरपीटीसी के इतिहास में ऐसा पहला बार हो रहा है। यहां पर इनकी कमांडो ट्रेनिंग और वीआईपी सिक्योरिटी पर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह दो देशों के बीच बहुत अच्छा तालमेल बिठाने वाला कदम होगा। हम इन्हें अच्छी ट्रेनिंग देने का प्रयास करेंगे।

Related posts

BTSC Bihar Technician मे निकली भर्ती । अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

Ankit Gupta

मेरठ- स्टेशन पर रुकी ट्रैन के इंजन में लगी आग

Ankit Gupta

ज्ञानवापी केस: कॉर्बन डेटिंग मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News