मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking newsअंतराष्टीयअर्थव्यवस्थाआधुनिकताफिल्मी दुनियाफैशनबुलंदशहरब्लॉगमेरठव्यापारसहारनपुरहापुड़

प्रत्येक 02-02 घंटे में मतदान का प्रतिशत प्राप्त करने हेतु तैनात किये गये सह नोडल अधिकारी

 

मेरठ- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश के द्वारा पोलिंग पार्टियाँ दिनांक 09 फरवरी 2022 को अपने आवंटित पोलिंग स्टेशन पहुचने तथा दिनांक 10 फरवरी 2022 की सायं वापस आने की रिपोर्ट एवं दिनांक 10 फरवरी 2022 को प्रत्यके 02-02 घण्टे में मतदान का प्रतिशत प्राप्त करने हेतु सी0पी0 तिवारी, सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण/नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम मेरठ की अध्यक्षता में कलैक्टेªट में स्थित जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ में उपस्थित रहकर विधान सभावार किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने हेतु

43-सिवालखास हेतु मोती लाल व्यास, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 मो0न0 7017300812, 44-सरधना हेतु अजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मेरठ, मो0न0 7518024005, 46-किठौर हेतु पंखुरी जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), मेरठ, मो0न0 8447216635, 47-मेरठ कैण्ट हेतु सुशील कुमार, बाल विकास अधिकारी दौराल/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, मेरठ मो0न0 7037676370, 48-मेरठ शहर हेतु जावेद खान, परियोजना अधिकारी, नेडा, मेरठ मो0न0 9415609062, 49-मेरठ दक्षिण हेतु प्रदीप सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता, मेरठ मो0न0 9528371384 को सह नोडल अधिकारी नामित कर तैनात किया गया है।

उन्होने बताया कि ई0वी0एम0 के लिए सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति), मेरठ मो0न0 9454416683 एवं पी0पी0 अत्री, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 साकेत मेरठ मो0न0 8077725066 को नामित किया गया है एवं ई0बी0ए0 की समस्त सूचना दूरभाष सं0 0121-2666740 पर प्राप्त होंगी।

उन्होेने बताया कि कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ को किसी भी प्रकार की सूचना दूरभाष नम्बर 0121-2666710, 0121-2666720, 0121-2666730, 0121-2666740 या टोल फ्री नम्बर 1950 पर दी जा सकती है। दूरभाष हैल्पलाईन नम्बरों की सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।

उन्होेने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी विधानसभाओं से सम्बन्धित पोलिंग पार्टीयो के प्रस्थान एव वापसी होने की सूचना व दिनांक 10 फरवरी 2022 को प्रत्येक 02 घण्टे के अन्तराल पर मतदान प्रतिशत की सूचना संकलित करेंगे।


 

 

Related posts

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चलाया स्वच्छता अभियान

राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ ने जयंत चौधरी की रैली के लिए किया जनसम्पर्क

जिलाधिकारी ने की नगर निगम, एमडीए व कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News