मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एक्समा द्वारा डाउन मेमोरी लेन 2023 के कार्यक्रम आयोजन

सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा डाउन मेमोरी लेन 2023 का कार्यक्रम रखा गया । सर्वप्रथम 98 के रजत जयंती बैच द्वारा स्कूल के सभी बच्चों के साथ काईट फ्लाइंग का आयोजन किया गया जिसमें 98 बैच के पुरातन छात्रों ने बच्चों को पतंगे और उड़ाने का समान मुहैया कराया । सभी बच्चों को 98 बैच द्वारा रिफ्रेशमेंट पैकेट 26 जनवरी के उपलक्ष में भेंट किए गए। 26 जनवरी के उपलक्ष में हर साल की भांति क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच स्कूल के पुरातन छात्रों व स्कूल की टीम के बीच खेला गया जिसका शुभारंभ रेव०ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने किया।

टॉस एक्समा टीम ने जीता और उन्होंने स्कूल की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
मैच रेव० ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने पहली गेंद खेल कर प्रारम्भ किया।

यह मैच 20-20 ओवर का रखा गया जिसमें स्कूल टीम ने 135 रन का लक्ष्य पुरातन छात्रों की टीम को दिया । पुरातन छात्रों की टीम को स्कूल टीम ने 123 रन पर समेटकर 12 रनों से जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच का खिताब स्कूल टीम के प्रीत आहूजा को मिला जिन्होंने शानदार 4 विकेट लिए ।
बेस्ट बैट्समैन का खिताब आर्यन भारद्वाज को मिला जिन्होंने 61 रन बनाये।
बेस्ट बॉलर का खिताब मंत्रा भारद्वाज को मिला।
बेस्ट विकेट का खिताब नमित चौधरी ने प्राप्त किया।
अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह ने इस मौके पर सभी मौजूद लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और साथ ही खेल भावना को जागरूक रखते हुए स्वस्थ भारत के लिए सभी को खेल की ओर जागरूक किया।
उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने मैच के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य व संस्था के संरक्षक ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन , पुरातन छात्रों के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ,महामंत्री अपूर्व गुप्ता , संयुक्त सचिव अजय वर्मा, शुभांकर अग्रवाल , अजय एंथनी ,अभिषेक जैन, ललित नौटियाल , अनिल पुनिया, संजय गुप्ता ,98 रजत जयंती बैच के साहिल महाजन ,वरुण आनंद, डॉ सौरभ अग्रवाल ,ध्रुव अरोड़ा सीए, इंजीनियर विभोर अग्रवाल, डॉ अर्जुन भरत ,अनेक जीत, पीयूष वडेरा , दीपक कुमार, अभिषेक गड्डी, मोहम्मद सैफ, पुनीत सिंघल, विपुल वासवानी सहित अनेको छात्र व पुरातन छात्र मौजूद रहे।

Related posts

डी ए वी , मेरठ विद्यालय के प्रांगण में विज्ञान शिक्षको और समन्वयको की हुई बैठक

Ankit Gupta

वेंक्टेश्वरा के लिए सेना भर्ती में युवाओ को तैयार करना देश सेवा करने का सौभाग्य- डॉ0 सुधीर गिरि

वेद इंटरनेशनल स्कूल में “अलंकरण वर्षगाँठ समारोह” का आयोजन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News