मेरठ के दबथुआ गाँव मे शहीद लांसनायक सोनबीर सिंह की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता अनिल चौधरी दबथुआ ने पहुँच कर शहीद सोहवीर की मूर्ति पर माला और पुष्प अर्पित कर के नमन: किया ।
अनिल चौधरी दबथुआ ने बताया के सोहवीर सिंह 2002 में कश्मीर के पुंछ में शहीद थे और इन्हें मरोउपरांत राष्टीयपति अब्दुल कलाम जी ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था । अनिल दबथुआ ने कहा के क्षेत्ररीय सांसद और विधायक से वार्ता कर के शहीद की मूर्ति या स्मृति द्वार निर्माण प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान अनिल चौधरी दबथुआ , सत्यवीर सिंह , हरेंद्र मेनिजर , हरकिशन , गोपाल , बीरपाल , मनदीप , कपिल आदि लोग मौजूद रहे ।