पल्लवपुरम फेज – 2 के पी – पॉकेट स्थित शाखा पार्क में चल रही श्रीराम कथा अमृत वर्षा में कथा व्यास काल रात्रि पीठाधिश्वर परम् पूज्य अखिलदासजी महाराज ने गत दिवस की कथा को विस्तार प्रदान करते हुए रविवार को श्रीराम के नामकरण का प्रसंग सुनाया.
उन्होंने नाम भारतीय संस्कृति व धर्म – शास्त्रों के अनुरूप रखे जाने को प्राथमिकता बताई. कथा
व्यास ने श्रीराम के साथ ही अन्य तीनों दशरथ पुत्रों का नामकरण संस्कार का भी वर्णन किया.
कथा भवन में मुनेश, लता शर्मा, संध्या, प्रमेन्द्र सागर हेमकला, विजेंद्र सिंह. कैलीफोरनिया ( अमेरिका ) से ऑन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर प्रोफेसर एस.भटनागर (सेवा निवृत अधिष्ठाता, क़ृषि वि. वि. मेरठ.