दिल्ली- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आवास पर मेरठ जिला अध्यक्ष मेरठ अंकुश चौधरी के माध्यम से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व जिला अध्यक्ष अज्जू पंडित अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ व नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक अंकित गिरी ने अपनी टीम के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी ने आम आदमी पार्टी की नीतियों के प्रति अपनी आस्था जाहिर की और कहां हिंदुस्तान में एकमात्र केजरीवाल मॉडल है जिसको देश की जनता पसंद करती है अब वह दिन दूर नहीं जब यूपी में भी अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, बिजली पानी जैसी मूलभूत जरूरतों के मुद्दे पर बात होगी। आज के सदस्य ग्रहण कार्यक्रम में आप माइनॉरिटी विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गुरमिन्दर सिंह,मेरठ जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्धकी, जिला कार्यकारिणी के सदस्य जीएस राजवंशी मौजूद रहे।