मेरठ-कंकरखेड़ा वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि 20 मार्च शनिवार को दांतल रोड स्थित इशिका फार्म हाउस में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समिति का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। 10 से लेकर एक बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल रहेंगे। महेंद्र कुमार रस्तोगी वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति एवं मीडिया प्रभारी सुमन मोहन गुप्ता, चक्रधर प्रसाद मनोडी, हरपाल सिंह, अजय मोहन शर्मा, दयाराम आदि उपस्थित रहे।