मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

बरनावा में निर्वाण लड्डू समवशरण पदयात्रा का हुआ जोरदार स्वागत

– चंद्र प्रभु मंदिर में कल होगा वार्षिक सामूहिक निर्वाण लड्डू मोहत्सव व रथयात्रा का आयोजन

बिनौली -सरधना के पदम् प्रभु भगवान मंदिर से चली निर्वाण लड्डू समवशरण पदयात्रा का बरनावा में पंहुचने पर जैन समाज के लोगों ने बैंडबाजों के साथ पुष्प वर्षा करते हुये आरती उतारकर स्वागत किया। पदयात्रा में शामिल जैन समाज के लोग शनिवार को श्री चंद्र प्रभु भगवान मंदिर बरनावा में सामूहिक निर्वाण लड्डू चढ़ाएंगे।

श्री चंद्र प्रभ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर समिति बरनावा के तत्वाधान में भगवान श्री चंद्र प्रभु मंदिर में शनिवार को वार्षिक निर्वाण मोहत्सव एवं रथयात्रा मोहत्सव का कार्यक्रम होना है। निर्वाण मोहत्सव में भगवान श्री चंद्र प्रभु को सामूहिक लड्डू चढ़ाने के लिये शुक्रवार को सुबह सरधना के पदम् प्रभु भगवान मंदिर से वीर सागर महाराज, विशाल सागर महाराज, धवल सागर महाराज के पावन सानिध्य में चली हजारों श्रद्धालुओं की निर्वाण समवशरण यात्रा का बरनावा में पहुचने पर जैन समाज के लोगों ने बैंडबाजों के साथ पुष्प वर्षा करते हुये आरती उतारकर स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में महामंत्री पंकज जैन, अरुण जैन, जीवंधर जैन, पवन जैन, संदीप जैन, हंस कुमार जैन, वीरेंद्र जैन, प्रमोद जैन, प्रवीन जैन, राकेश जैन, महेश चंद जैन, कुणाल जैन, विवेक जैन, विशाल जैन, मोहित जैन आदि बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल रहे।

 

यात्रा में हाथी घोड़े भव्य रथ मनोहर झांकिया बनी आकर्षण का केंद्र

बिनौली।

निर्वाण लड्डू समवशरण पदयात्रा में देश के सुप्रसिद्ध बेंडबाजो के साथ मनोहर झांकिया, 11 हाथी, 51 घोड़े, 11 बग्गिया, 5 सुसज्जित भव्यति भव्य रथ आकर्षण का केंद्र बने हुये थे। पदयात्रा पर गरबा आकाशीय पुष्प वृष्टि की जा रही थी।

 

सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस बल तैनात

बिनौली।

निर्वाण लड्डू समवशरण पदयात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर बरनावा में कड़ी पुलिस व्यवस्था थी। इंस्पेक्टर बिनौली देवेश कुमार सिंह के निदेशन में हिंडन पुल से लेकर बस स्टैंड, पांडुक शिला स्थल, मंदिर परिसर सहित जगह जगह पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।

 

Related posts

भगवान चंद्रप्रभ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया बिनौली। 

राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Ankit Gupta

खेलकूद स्पर्धाओं में छात्र छात्राओं ने दिखाया दम

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News