मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ में रालोद नेताओ ने भेजे मुख्यमंत्री को मांग पत्र

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी किसान संदेश अभियान चरण 2 के तहत महानगर अध्यक्ष उज्ज्वल अरोड़ा के नेतृत्व में मेरठ कैंट स्थित मुख्य डाकघर में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को किसानों द्वारा भरकर दिये गये तकरीबन 2000 मांग पत्रों को प्रेषित किया गया। पत्रों के माध्यम से किसानों ने अपनी गन्ने की फसल का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की और आवारा पशुओं से भी निजात दिलाने की मांग की गई।
महानगर अध्यक्ष उज्ज्वल अरोड़ा ने कहा आज गन्ने का भुगतान ना होने की वजह से किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और छुट्टा पशु उसकी फसल अलग बरबाद कर रहे है इस दोतरफा नुकसान की वजह से किसान परिवार अत्यंत दुखी और पीड़ित हैं उनकी इसी पीड़ाओं को महसूस करते हुए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी ने एक लाख किसानों के मांग पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार को किसानों की पीड़ा भिजवाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें सरकार से तुरन्त गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किए जाने की मांग की गई है।

राष्ट्रीय सचिव डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा जब तक गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नही हो जाता और किसानों को उनका हक नही मिल जाता हम आंदोलन जारी रखेंगे।

जिला महासचिव कलवा कुरेशी ने कहा अगर सरकार ने 30 जनवरी तक फ़ैसला नही लिया तो 31जनवरी को हम इससे बड़ा आंदोलन करेंगे। सरकार को किसानों के आगे झुकना ही पड़ेगा।

आज के अभियान में वरिष्ठ नेता नरेंद्र खजूरी, पूर्व विधायक विनोद हरित, दीपक तोमर, ब्रहमपाल सिंह तोमर, सतीश त्यागी, गौरव जटोली, सुभाष जटोली, ऋषिपाल सोम, पार्षद प्रदीप वर्मा, अमित धारीवाल, अरुण त्यागी, जयराज सिंह एडवोकेट, योगेश राणा, दिव्यांश पूनिया, अरुण कुमार, विशाल तेवतिया, राजेश वर्मा, राजेन्द्र सिंह, अभिषेक ग्रोवर, मयंक तरार, विकास वर्मा, सुभाष चंद, शहाबुदीन, आर्यन तोमर, कुशलवीर राठी, सूर्यदेव उज्ज्वल, सोहराब गयास, अशोक चौधरी, प्रतीक जैन, रघुवंश राणा, अनुराग पुनिया, विनय मल्लापुर, उज्ज्वल सिंह, अभिजीत चौधरी, मनु चपराना, सरदार जस सिंह, हर्ष यादव, अनमोल त्यागी, तुषार सोम, राजकुमार सोम, रवि सोलंकी, नितिन धारीवाल, निरंकार सिंह, चन्दर सिंह, बॉबी चौधरी, आजाद पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में लगा शिविर,155 लोगो ने लगवाई वेक्सीन

कंकरखेड़ा में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए सहकारी संघ के चेयरमैन व राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का

नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया आनंद अस्पताल का निरीक्षण

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News