मकर संक्रांति की पावन बेला पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन की ओर से भारत एक हिंदू राष्ट्र बने ऐसी कामना करते हुए समरसता महायज्ञ का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ कल्याण नगर में किया गया।इस अवसर पर हिंदू संगठन की जिला प्रभारी शीतल गहलोत ने सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर संक्रांति के विषय में बताया। विशिष्ट अतिथि तरुणा सिंह ने समाज में समरसता रहे सभी जाति ,वर्ण मिलकर रहें इस विषय पर वक्तव्य दिया तथा कहा सभी हिन्दू सहोदर हैं अतः सभी मिलजुल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और हिन्दू राष्ट्र के लिए आंदोलन करें। मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुभूति चौहान रहीं। विशिष्ट अतिथि आलोक सिसोदिया और रामवीर सोम रहे। मुख्य यजमान आलोक गुप्ता ,नीरज सैनी, शैलेंद्र रस्तोगी, सुनित रस्तोगी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि कुमार रस्तोगी ने की। नरेश बाला खटीक, अमित गहलोत, सौरभ गुप्ता, ओंकार नाथ दुबे, विनोद रावत, गुंजन राना, विनय मित्तल और अनु परमार का विशेष सहयोग रहा। अंत में राष्ट्रीय हिंदू संगठन परिवार की ओर से भोजन एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
previous post