शोभित विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो अमर प्रकाश गर्ग एवं प्रति कुलपति प्रो जयानंद के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा छात्रो को भाषण के माध्यम से विवेकानन्द जी के जीवन व उनकी शिक्षाओं पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसका विषय “स्वामी विवेकानन्द:यूथ आइकाॅन” रखा गया । प्रतिभागियो द्वारा भाषण के माध्यम से स्वामी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया एवं उनके भारतीय समाज में योगदान को बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग की निर्देशिका डॉ.शैल ढाका ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन बी एड की छात्रा विधी देशवाल ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ डाॅ राधाकृष्णन द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करके किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमे बी. एड. के छात्र विधी देशवाल, सोनम मावी, जूही कुमारी,अंजली पाल, ध्रुव प्रताप सिंह,बी.बी. ए. की छात्रा रिया द्वारा दी गई प्रस्तुति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम के अंत में विभाग की निर्देशिका डॉ.शैल ढाका द्वारा सभी को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया और आज के समय में युवा दिवस मनाए जाने की प्रासंगिकता को बताया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ राधा कृष्णन, डाॅ अनीता राठौर तथा डॉ. दीपा राणा उपस्थित रहे|