मेरठ-जिलाधिकारी के बालाजी ने आज शाम 7:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए किए जा रहे जनपद स्तरीय कार्यों की समीक्षा की | इस अवसर पर उन्होंने कंटेनमेंट जोन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोरोना नियंत्रण सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गबराल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ,उप जिला अधिकारी मवाना कमलेश गोयल, सरधना अमित कुमार भारतीय, एसीएम फर्स्ट , सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान, सभी एमओआईसी, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।