मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थलो के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किया टीमो का गठन

 

 

मेरठ -जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद मेरठ में प्रथम चरण दिनांक 10 फरवरी 2022 को मतदान संपन्न होने के उपरांत कंट्रोल रूम/बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उनकी विधान सभा के लिए निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

उन्होने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित कराने, मतगणना एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने मतगणना के दौरान मतगणना परिसर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है।

उन्होने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 43-सिवालखास, 44-सरधना व 45-हस्तिनापुर के स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी वि0वि0 के लिए मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन लो0नि0वि0 मेरठ, सहायक अभियंता एमडीए रविन्द्र गुप्ता तथा विधान सभा क्षेत्र 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण के स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल लोहियानगर हापुड रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी मेरठ के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ, मेरठ, अधिशासी अभियंता नगर निगम विकास कुरील, अधिशासी अभियंता प्रा0खंड लो0नि0वि0 मेरठ, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ब्रज पाल तथा सहायक अभियंता एमडीए विवेक शर्मा है।

Related posts

विधायकों और पदाधिकारियों ने भी गांव-गांव जनसंपर्क अभियान तेज किया।

महाराजा अग्रसैन जी की जयंति की पूर्व संध्या पर हवन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं ने काले झण्डे लहरा के मनाया काला दिवस,किसान आंदोलन को दिया समर्थन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News