मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

स्वामी विवेकानंद ज्ञान परीक्षा के 35 विजेताओं को 32 हजार रु.की छात्रवृत्ति वितरित की गई

मेरठ | क्लब-60 द्वारा शास्त्री नगर के टैगोर पार्क में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद ज्ञान परीक्षा के 35 विजेताओं को 32 हजार रु.की छात्रवृत्ति प्रदान की गई |
क्लब-60 द्वारा वन्चितों हेतु संचालित शिक्षासेतु के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर 10 जनवरी को संपन्न ज्ञान परीक्षा में कक्षा 6 से बी ए तक के 48 बच्चों ने भाग लिया था |प्राप्तांकों के आधार पर बीस बच्चों को पांच पांच सौ रू.,आठ बच्चों को एक एक हजार,दो बच्चों को 15- 15 सौ,तीन बच्चों को दो दो हजार व सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्राची व जया को ढाई ढाई हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी गई | दीपक गोयल व आभा विश्नोई ने 20 छात्रों को स्कूल ड्रेस दी | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  मधुर डांग ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अनिल नोसरान ने की तथा अपने अध्यक्षीय संबोधन में बच्चों को अनेक उपयोगी टिप्स दिए | कार्यक्रम में बी बी शर्मा,के पी सिंह,दीपक गोयल,आभा व कविता विश्नोई,राजीव सक्सेना, अशोक अग्रवाल व नवीन चंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे |

Related posts

एनवायरमेंट क्लब ने किया वृक्षारोपण जन आन्दोलन में प्रतिभाग, लगाए 50 से भी ज्यादा पौधे

Ankit Gupta

प्रदेश सरकार ने की मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

जिलाधिकारी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News