मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सरकार के निर्णयों में सुभारती को मिलेगी प्रमुखता- डा. महेन्द्रनाथ पांडे

मेरठ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल व सुभारती मेडिकल कॉलिज में एनाटॉमी स्किल लैब एवं न्यूक्लियर मेडिसन का उद्घाटन माननीय केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडे जी ने फीता काट कर किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में कौशल विकास के विषय पर आयोजित सेमिनार को सम्बोधित किया।

मांगल्या प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडे जी को कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह ने पौधा भेंट करके गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

फाइन आर्ट कॉलिज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं बौद्ध विद्वान भंते डा. राकेश आनन्द ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की।

कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता को अपने विद्यार्थियों में रोपित कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्किल इंडिया से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित करने के साथ उन्हें नई शिक्षा प्रणाली के तहत दक्ष बना रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

 

सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति पूर्व आईएएस श स्तुति नारायण कक्कड ने माननीय मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडे का सुभारती विश्वविद्यालय आगमन पर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमशीलता हेतु कार्य कर रही है, तो इसी क्रम में सुभारती विश्वविद्यालय भी अपने स्तर से कौशल विकास एवं उद्यमशीलता को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के तहत अभी पिछले दिनों सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में इन्फोसिस जैसे बड़ी कम्पनियों में विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरियां मिली है। उन्हांने माननीय मंत्री जी को विशेष अवगत कराते हुए कहा कि कौशल विकास पर विश्वविद्यालय केन्द्रित है और नई शिक्षा प्रणाली के तहत अपने विद्यार्थियों का नेतृत्व कर रहा है।

मुख्य अतिथि, केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडे  ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के नागरिकों की योग्यता ही देश के विकास की बुनियाद है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे है जिसका सबसे जीवंत उदाहरण आज सुभारती मेडिकल कॉलिज में शुभारंभ हुई एनाटॉमी स्किल लैब एवं परमाणु चिकित्सा है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि देश को सुभारती विश्वविद्यालय जैसे प्रेरक संस्थान की आवश्यकता है। उन्हांने विशेष कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय को भारत सरकार के निर्णयों में प्रमुखता मिलेगी एवं सुभारती विश्वविद्यालय के साथ सामंजस्य बनाकर देश के विकास हेतु कार्य किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा 22 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जो सभी देशवासियों के लिये गर्व की बात है। उन्होंने लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहन देने की अपील करते हुए कहा कि हमें अपने संस्कारों, मूल्यों एवं विज्ञान के द्वारा अपने व्यक्तित्व का निर्माण करके देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने में अग्रणीय योगदान देना है।

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि एनाटॉमी स्किल लैब में शरीर की संरचना से सम्बन्धित तमाम चरण डिजिटल टीचिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को सीखएं जाएंगे एवं शरीर के अलग अलग अंगों के बारे में 3-डी तकनीक के द्वारा विस्तृत जानकारी मिलेगी। न्यूक्लियर मेडिसन (परमाणु चिकित्सा) में गुर्दा, दिल, थाईराइड, रक्त संचार, कैंसर आदि की जांच की जाएगी। इसमें विशेष रूप से प्रचलित जांच डी.टी.पी.ए. स्केन एवं थाईराइड स्केन को किया जाएगा। उक्त दोनो तकनीक की सुविधा उत्तर प्रदेश में प्रथम बार सुभारती मेडिकल कॉलिज एवं अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जो बड़े गर्व की बात है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनुज राठी, वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत शारदा, आरएसएस के महानगर संघचालक श्री विनोद भारती ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता हेतु अपने विचार रखें साथ ही सुभारती मेडिकल कॉलिज में एनाटॉमी स्किल लैब व परमाणु चिकित्सा सुविधा के शुभारंभ होने पर अपनी शुभकामनाएं दीं

परमाणु चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डा.अवधेश पांडे ने परमाणु चिकित्सा पद्धति के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराया।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय माननीय मंत्री जी के उदबोधन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करेगा। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि सभी देशवासी भारतीय उत्पाद ही प्रयोग करेंगे इसके लिये विश्वविद्यालय विशेष रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने मुख्य अतिथि, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं मेरठ प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह द्वारा मुख्य अतिथि श्री डा. महेन्द्रनाथ पांडे जी सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गायन से हुआ। मंच का कुशल संचालन पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया।

 

इस अवसर पर सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो, सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के. श्रीवास्तव, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.जे.पी.सिंह, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, परमाणु चिकित्सा विभागाध्यक्ष डा. अवधेश पांडे, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव, डा. सत्यम खरे, डा. पिन्टू मिश्रा, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. मनोज त्रिपाठी, डा. मनोज कपिल, डा.शिव मोहन वर्मा, डा. संदीप कुमार, बुशरा, विपिन चोपड़ा, सोनिया कुमार, मोना ग्रोवर, साक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मेरठ में कोरोना से आज तीन की मौत

सुभारती विश्वविद्यालय में फहराया गया आज़ाद हिन्द का ध्वज

श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News