शांतिनिकेतन खेल महोत्सव -2023 के आयोजन के लिए डॉ सोमेंद्र तोमर जी,ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, की अध्यक्षता में सभी प्रमुख खेलों के प्रतिनिधि मंडल ने अपने सुझाव दिए|खेलो इंडिया फिट इंडिया जैसे- अभियानों को बल देने और ओलंपिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भव्य सम्मान और मेरठ में विश्वविद्यालय का निर्माण खिलाड़ियों को नई पहचान देने का कार्य करेगा| इसलिए खेलों के अधिक से अधिक आयोजन हो जिससे युवाओं में ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जा सकेगा |बैठक में कैप्टन अमरीश अधाना
(ओलंपिक कोच एथलेटिक्स), अनू कुमार (सचिव मेरठ एथलेटिक एसोसिएशन), वीरेंद्र त्यागी, राकेश चौधरी, अरुण सिंह (कबड्डी कोच), विजेंद्र सिंह, ओमबीर, विजेंद्र सिंह ओमवीर, प्रवीण कुमार, योगेंद्र, दीपक कुमार (पर्वतारोही )उपस्थित रहे| योगासन खेल की विशेषता के लिए आचार्य यस पाराशर (महासचिव उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन) ने रखा| शांतिनिकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के खेल विभाग के प्रभारी अंकित चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया और आगामी खेल महोत्सव के लिए सभी सुविधा कॉलेज प्रबंधन की ओर से दिलाने का आश्वासन दिया |कॉलेज प्रिंसिपल डॉ रीना बंसल ने कहा आगामी आयोजन के लिए सभी ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों केखिलाड़ियों का हमारे कॉलेज में स्वागत होगा|