मेरठ- वैश्य समाज महिला मेरठ उत्तर प्रदेश की बैठक मेरठ महानगर अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार को प्रेरित करने वाले विषयों पर चर्चा की गई तथा प्रतिभाशाली बच्चों को और महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया राधिका, अक्षरा, प्रीशा ,सृष्टि प्रकृति, अक्षत ,सांची ,स्तुति सुकृति, मानविक राघव, कृष्णा , रिया आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया महिलाओं ने भी विभिन्न प्रतिभाओं में पुरस्कार जीते नव वर्ष के उपलक्ष में सभी को कान्हा जी की एक एक पोशाक भी दी गई इस मौके पर वैश्य समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कीर्ति अग्रवाल, सोनल विश्नोई, शालिनी गोयल, राधा सिंघल, पायल गुप्ता, अंकिता गुप्ता, पूनम गुप्ता, रेशू गर्ग , रेनू सिंघल , नीतू गुप्ता, प्रभा विश्नोई, आयुषी सिंघल, रिशु अग्रवाल, नीरा मित्तल, खुशबू गुप्ता, साक्षी सिंघल आदि उपस्थित रहे।