महात्मा गांधी सभागार में वर्ष 2022-23 के लिए जिला बार एसोसिएशन मेरठ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। मा0 जिला जज, जिलाधिकारी एवं एसएसपी की उपस्थिति में निर्वाचित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को महात्मा गांधी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर शपथ ग्रहण करायी गयी। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में अधिवक्ता गण एवं बाद कार्यों के हित में कार्य करते हुए न्यायपालिका के अधिकारीगण को न्याय करने में सहयोग किए जाने के साथ-साथ, जिला बार एसोसिएशन मेरठ के संविधान व नियमों का पालन करते हुए बिना भेदभाव के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे