मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ-प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा मय हमराही पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर अली बाग कालोनी के पास से दो अभियुक्त समीर मेढ़क व शाबिर को अवैध शस्त्र बनाते समयगिरफ्तार किया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह तमंचे, मस्कट, पिस्टल निर्मित/अर्द्धनिर्मित व असलाह बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुये हैं। अभियुक्तगण समीर मेढ़क व शाबिर उपरोक्त दोनों शातिर किस्म के अपराधी है। जिसमें समीर मेढ़क व शाबिर पहले भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के जुर्म में जेल जा चुके हैं। दोनों अभियुक्त अवैध असलाह बनाने का अपराध मिलकर कर रहे थे। अवैध असलाहों को तैयार कर उनको सपलाई कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
(1) समीर उर्फ मेढक पुत्र युसूफ नि0 गोला कुआँ रिक्शा रोड इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ
(2) शाबिर पुत्र सत्तार सैफी निवासी अली बाग कालौनी रानी मेडिकल स्टोर वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ

बरामदगी का विवरणः-
1. 52 बने/19 अध बने कुल 71 अवैध तमंचे 315 व 12 बोर व अवैध असलाह बनाने के विभिन्न उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए है।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त समीर उर्फ मेढक का आपराधिक इतिहासः-
(1) मु0अ0सं0 283/16 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना गंगानगर मेरठ
(2) मु0अ0सं0 288/16 धारा 25 ए एक्ट थाना गंगानगर मेरठ
(3) मु0अ0सं0 291/16 धारा 420/411/414 भादवि थाना गंगानगर मेरठ,
(4) मु0अ0सं0 125/18 धारा 186/353/307 भादवि व 25/54/59 ए एक्ट थाना स्पेशल सैल दिल्ली
(5) मु0अ0सं0 349/18 धारा 25/27 ए एक्ट थाना परतापुर
(6) मु0अ0सं0 1596/18 धारा 328/307/323/392/411 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ
(7) मु0अ0सं0 1687/18 धारा 307 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ,
(8) मु0अ0सं0 1688/18 धारा 25 ए एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ,
(9) मु0अ0सं0 265/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ
(10) मु0अ0सं0 267/19 धारा 5/25 ए एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ
(11) मु0अ0सं0 446/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ
(12) मु0अ0सं0 447/2020 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ
2. शाबिर पुत्र सत्तार सैफी निवासी अली बाग कालौनी रानी मेडिकल स्टोर वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ का आपराधिक इतिहास-
(1) मु0अ0सं0 297/2019 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ
(2) मु0अ0सं0 971/10 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ
(3) मु0अ0सं0 15/15 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना किठौर मेरठ
(4) मु0अ0सं0 457/18 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना हस्तिनापुर मेरठ
(5) मु0अ0सं0 459/18 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना हस्तिनापुर मेरठ
(6) मु0अ0सं0 445/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ
(7) मु0अ0सं0 447/ 2020 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ

Related posts

सम्पूर्ण जगत परमात्मा के संकल्प का प्रतिफल हे- आचार्य रविशंकर महाराज

Ankit Gupta

संविदाकार द्वारा नियोजित निर्माण श्रमिको का पंजीयन कराया जाए- अध्यक्ष/राज्यमंत्री डा0 रघुराज सिंह

Mrtdarpan@gmail.com

गुठली केंद्रो पर शहरवासी जमा करा रहे गुठलियां, आप भी बने‌ं हिस्सा इस अभियान का

Ankit Gupta
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News