मेरठ में आज कोरोना की 2707 रिपोर्ट में से 126 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हो चुकी है और अभी भी 2008 की रिपोर्ट आना बाकी है।
अब कुल मिलाकर 6247 मरीज हो चुके हैं जिसमे से अब तक कुल 159 मरीजो की मौत हो चुकी है जिसमे से आज 5 मौत हुई है।
मेरठ में आज कुल 77 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और जिले में अभी भी 1598 मरीजों (एक्टिव) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेरठ जिले में अब 571 मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं