मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पाले से हरियाली बचाने का क्लब-60 मॉडल

मेरठ | शास्त्री नगर स्थित वरिष्ठजनों के संगठन क्लब-60 ने सर्दी में पेड़ पौधों को पाले,कोहरे व शीत लहर से बचाने हेतु पानी,पत्ती,रेत व छाया का सफल,समेकित,कारगर व किफायती मॉडल विकसित किया है|
क्लब-60 के महेश रस्तोगी व हरि विश्नोई ने बताया कि 7 वर्षों के गहन अध्ययन,प्रयोग व कृषि वैज्ञानिकों के विमर्श से विकसित इस मॉडल में हल्की सिंचाई,ऊपरी सतह पर रेत की परत व सूखी पत्तियां बिछाना तथा छाया करना उपयोगी पाया गया है | दिसंबर जनवरी की अत्यधिक सर्दी में तनो की नमी एकत्र हो कर जमने लगती है | अतः शिराएँ फटने व निर्जलीकरण से पत्ते सूख कर पीले पड़ जाते हैं | इससे बचाव के लिए हल्की सिंचाई करना लाभप्रद रहता है,क्योंकि प्रकृति ने पानी को तापमान सहने की अद्भुत क्षमता दी है | पानी की कमी से पेड़ पौधों की सहन शक्ति घट जाती है |अतः टैगोर पार्क में लगे पेड़ पौधों की जड़ों के पास पर्याप्त संख्या में छोटी बड़ी नालियां बनाई गई हैं | साथ ही रेत छिड़क कर सूखी पत्तियाँ बिछाई जा रही हैं | ताकि जमीन में नमी ज्यादा देर तक बनी रहे | सर्द मौसम में गमले,क्यारी व किचन गार्डन बचाने को उपर टाट का पर्दा लगाया जा सकता है, किंतु उसका मुंह पूर्व की ओर हो ताकि धूप आती रहे | पौधों के उपर पॉलीथिन शीट से छाया व कचरा जला कर धुआं कदापि न करें, क्योंकि इनसे प्रदूषण बढ़ता है |

Related posts

निःशुल्क योग शिविर 14 फरवरी को

राज्य स्तर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी

Ankit Gupta

होटल में देह व्यापार करवाने वाला व्यापारी नेता गिरफ्तार

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News