मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

राज्य स्तर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पारिषद उत्तर प्रदेश द्वारा मार्च माह में जनपदीय और मंडलिय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें पुरूस्कार रूप मे धनराशि भी दी गयी थी अब शासन की ओर से राज्य स्तर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी किया गया है
आई डी राम, संयुक्त निदेशक , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पारिषद उत्तर प्रदेश ने बताया कि राज्य स्तर आयोजन पारिषद के प्रांगण में 11 जुलाई को प्रात 9.30 बजे से किया जायेगा
इसमे कक्षा 9 से 12 के वर्ग में प्रथम दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थियों तथा इंजीनियरिंग वर्ग में केवल प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ही आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाने वालो को क्रमशः 25000,20000 और 15000 रुपये की धनराशि और इंजीनियरिंग वर्ग में केवल प्रथम आने वाले को 25000 रुपये पुरूस्कार स्वरूप दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त कक्षा 9 se12 वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वालो के अलावा 5 अन्य को प्रति विद्यार्थि 5000 रुपये धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा
दीपक शर्मा ने बताया कि मेरठ मंडल से अनन्या राय सालवन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद
जैकब जेहन जे पी पब्लिक स्कूल और आतिफ एन ए स इंटर कॉलेज मेरठ
तथा अभिषेक त्यागी संस्कार कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टीचिंग हापुड़
इसमे प्रतिभाग करेंगे

Related posts

इस तारीख से मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी शराब की दुकाने-जिला मजिस्ट्रेट

एमबीए के छात्रों को इंटरव्यू में बैठने के गुर सिखाए

निर्धन कन्या सेवा समिति के तत्वधान में चतुर्थ विवाह समारोह की तैयारी शुरू

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News