मेरठ- नई सड़क स्थित शुभ योग स्टूडियो में आज दिनाँक 19 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार कर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने योग किया एवं सूर्य नमस्कार किया। निदेशक शुभांगनी ने सभी को सूर्य नमस्कार का आभास कराया और इससे होने वाले लाभ के विषय मे अवगत कराया। शुभ योग की निदेशक शुभांगनी राजपूत ने बताया कि शुभ योग में प्रत्येक विषय से जुड़े प्रमाणित विशेषज्ञ उपस्थित रहते हैं। जिनसे आप अनेक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
आज सूर्य नमस्कार के अवसर पर केदार नाथ पूर्व तहसीलदार , ओ ङी राजपूत, मंजू राजपूत, सुरेन्द्र पाल , सुधांशु सक्सेना, रूचि गर्ग, नीतू शर्मा, अपूर्वा आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम उपरांत शुभांगनी राजपूत ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।