मेरठ- शुभ योग स्टूडियो एव एक्सपर्ट कार स्केनर द्वारा 14 फरवरी दिन रविवार को निःशुल्क योग शिविर लगेगा । शुभ योग स्टूडियो की निदेशक शुभांगनी राजपूत ने बताया कि शिविर में योग के साथ साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अनेक टिप्स दिए जाएंगे। साथ ही साथ मेडिटेशन , मन्त्रा हीलिंग, साउंड हीलिंग भी कराई जाएगी। इस अवसर पर विनीत भारद्वाज , विभूति रस्तोगी, मयंक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।