भाजपा ओबीसी मेयर सीट को लेकर समस्त मेरठ शहर के लोधी समाज की सामूहिक बैठक शिव शक्ति नगर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रेमचंद ने की तथा संचालन राहुल लोधी ने किया बैठक में प्रेमचंद लिसाड़ी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण रुप से समर्थन है लोधी समाज रमेश प्रधान ने कहा कि लोधी समाज एकजुट होकर भाजपा की विचारधारा तथा उपलब्धियों का प्रचार प्रसार कर हर चुनाव में विजय श्री दिलाने का काम करता है परंतु लोधी समाज को आज तक पार्टी में प्रतिनिधि नहीं मिला है समाजसेवी योगेंद्र लोधी ने कहा कि इस बार मेरठ सीट ओबीसी होने पर भाजपा से किसी वरिष्ठ लोधी समाज के कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाना चाहिए बैठक में सर्वसम्मति से एकजुट होकर मेरठ के समस्त लोधी समाज से सिर्फ एक ही उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जाएगा सभी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सुरेश लोधी को मेयर सीट पर भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की बैठक में प्रेमचंद लोधी, एसपी सिंह, अरुण, अतुल, नितिन ,सज्जन, सुंदर, जयंती प्रकाश, अंकुर ,बबलू आदि मौजूद रहे