मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलमेरठ

ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट के यूपी संयुक्त सचिव बने कवल जीत सिंह

क्रांतिभूमि मेरठ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली एक और बड़ी उपलब्धि

एक के बाद एक मेरठ की विभूतियाँ मेरठ का नाम देश विदेश में रोशन कर रही हैं, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, खेल के क्षेत्र में अथवा सामाजिक क्षेत्र में। नई उपलब्धी एक बड़ी उपलब्धी है।
प्रसिद्ध शिक्षाविद, ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रिन्सिपल कवल जीत सिंह को “ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट” का सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का जॉइंट सेक्रेटरी घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के लिये ये पहला अवसर है जब किसी व्यक्ति को “ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट” में प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
____________________________________

अनेकों अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से हो चुके हैं पुरस्कृत
————————————————————-
शिक्षा, पर्यावरण, कला और सामाजिक सरोकारों के प्रखर वक्ता कवल जीत सिंह को इससे पहले भी अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है; जिनमे मुख्य हैं:

1. आचार्य चाणक्य शिक्षाविद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार।
2. आइकोनिक एडुकेशनिस्ट इंटरनेशनल अवार्ड।
3. एस्थेटिक्स ग्लोबल एडुकेशन अवार्ड।
4. इंटरनेशनल लीडरशिप अवार्ड।
5. अवार्ड फ्रॉम वर्ल्ड एजुकेशन रिव्यू।
————————————————————–

क्या है ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट
————————————-
• ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट विश्व का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है।
• अभी 73 देशों की सबसे प्रसिद्ध युवा हस्तियां शामिल हैं इसमें।
• संयुक्त राष्ट्र के सभी वैश्विक कार्य, जैसे विश्व शांति, पर्यावरण, वैश्विक नेताओं को एक मंच प्रदान करना आदि सभी कार्यों को स्वतन्त्र रूप से करते हैं और संयुक्त राष्ट्र को सहयोग करते हैं।
• पिछले वर्ष वार्षिक ग्लोबल मीट नेपाल में हुआ था जिसमे मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री थे।
• अगले वर्ष भारत मे होना है विश्व का सबसे बड़ा डिप्लोमेटिक फोरम का आयोजन जिस्में 200 देशों के डिप्लोमेट्स लेंगे भाग।

Related posts

मेरठ में धारा-144, 28 फरवरी तक रहेगी लागू

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जरिए बताया वन्यजीव संरक्षण का महत्व

Ankit Gupta

मुख्यमंत्री ने वेबकाॅस्ट के माध्यम से किया 53905 सामुदायिक शौचालयों एवं 21791 पंचायत भवनों का लोकार्पण/शिलान्यास

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News