मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आशा किरन ई एन टी & मेटरनिटी सेंटर हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

 

मेरठ- बागपत रोड डीपीएस पब्लिक स्कूल के सामने बागपत रोड मेरठ में आशा किरन ईएनटी एंड मेटरनिटी सेंटर हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घघाटन हुआ, उद्घघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में  दिनेश कुमार सहगल डिप्टी डायरेक्टर सूचना/ फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा एवं डॉ अनीता सहगल बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुमित कुमार जिला सूचना अधिकारी मेरठ भी शामिल हुए, आशा किरन ई एन टी मेटरनिटी मेटरनिटी सेंटर के डायरेक्टर डॉ एसएस गुगलानी एवं डॉ किरन गुगलानी ने उद्घाटन में आए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया, साथ ही डॉक्टर एसएस गुगलानी ने बताया कि हम अपने हॉस्पिटल मरीजों को अच्छी से बेहतर सुविधा देंगे, उन्होंने बताया कि अपने मेटरनिटी सेंटर में 15 बेड की सुविधा उपलब्ध है और साथ ही नर्सरी व अल्ट्रासाउंड आई सी यू विभाग की भी सुविधा की गई है, जिससे किसी को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और सभी सुविधाएं अपने हॉस्पिटल में उपलब्ध हो सके, और मरीजों का बेहतर और अच्छा इलाज हो सके, हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसएस गुगलानी इ एन टी सर्जन विशेषज्ञ और डॉक्टर किरन गुगलानी स्त्री रोग विशेषज्ञ है , इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार एमडीडीएम , डॉ वीके अग्रवाल सर्जन, डॉ महिप सलूजा ,डॉक्टर शेफाली एमडी डॉक्टर जी सी खोकर डॉ आशीष बिंदल चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर सुशील गुप्ता ई एन टी सर्जन, डॉ अंकुर गुप्ता , डॉ उमंग मित्तल, डॉ सुनील गुप्ता डॉ कंचन मलिक, डॉ रेणु भगत , डॉक्टर ओ पी सिरोही प्रबंधक सिरोही हॉस्पिटल, एस0एन0 मेहरोत्रा, आशा मेहरोत्रा, शहर के गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

Related posts

सर्राफ के हत्यारोपी शनिवार तक नही पकड़े गए तो रविवार को मेरठ बन्द

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Ankit Gupta

हृदय रोगियो के लिए खुशखबरी मेडिकल कालेज में 15 दिनों में एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी के प्रारंभ होने की संभावना-प्राचार्य मेडिकल कालेज

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News