मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलमेरठ

खेल सिखाते है अनुशासन का पाठ : रजनी पांडे

वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया मेरठ के वार्षिक खेलोत्सव का दूसरा दिन

 

मेरठ- वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया के 11 वें वार्षिक खेलोत्सव के दूसरे दिन रविवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं के खेलने का दिन था | शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अनेक मनोरंजक खेलों का आनंद लिया | म्यूजिकल चेयर में शिखा बाली प्रथम रही जबकि प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता द्वितीय रही |
मुख्य अतिथि समाज सेविका तथा जागृति महिला मंच की अध्यक्ष  रजनी पांडे ने शिक्षक-शिक्षिका खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल द्वारा अनुशासन समयबद्धता तथा खेल भावना का पाठ पढ़ा जा सकता है | तभी हम जीवन में उत्कर्ष के आकाश को छू सकते हैं |
मुख्य अतिथि का स्कूल के खेल मैदान पर चेयरपर्सन बेबी विहान , प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता , पायल एबट , शिखा बाली , सांस्कृतिक समन्वयक प्रमेन्द्र सागर व खेल शिक्षिका मीना चौहान व अंकित ने पुष्प गुच्छ भेंटकर , शॉल ओढाकर , प्रतीक चिहन व सम्मान पत्र प्रदान किया |
खेलों में सचिन शर्मा , इशिका , अखिलेश मिश्रा , सागर कन्नौजिया , आदिल , अभिषेक , अर्जुन , मीनू शर्मा , उषा , दीपिका आदि रहे | अध्यक्षता स्कूल की संस्थापिका संतोष देवी ने की जबकि मंच सञ्चालन व कमेन्ट्री प्रमेन्द्र सागर , सागर कन्नौजिया , गरिमा विहान व अनंत विहान ने संयुक्त रूप से की |

Related posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मेरठ ने किया नवनिर्वाचित एमएलसी का स्वागत और शिक्षकों की समस्याओं को समक्ष रखा

मेरठ में सड़क पर दौड़ी बर्निंग कार

मेरठ में करीब 300 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News