बुलन्दशहर ज़िले के कमाल पुर गॉव की युवा सामाजिक कार्यकर्ता फरहीन खान ने अपने गांव के लोगो को जागरूक करने तथा गरीब व मज़लूमों को इंसाफ दिलाने के लिए पिछले काफी समय से संघर्ष कर रही है। उन्होंने मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि वह अपनी निजी प्रयास से गांव की महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है और सरकार की हर कल्याण कारी योजना को ग्रामवासियों तक उसका लाभ पहुचाने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारे देश मे राजनीति का स्वरूप बदलने का समय आ गया है और शिक्षित व जागरूक व्यक्ति ही अपने क्षेत्र को मुख्य धारा से जोड़ सकता है। उन्होंने कहा चुनाव आयोग को चाहिए कि चुनाव में पढ़े लिखे प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ने का अधिकार दे एवं महिलाओं को समाज का नेतृत्व करने हेतु प्रोत्साहित करें।