मेरठ थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से दिनांक 31-5 -2021 को मामचंद यादव पुत्र बोगासिंह यादव निवासी ग्राम तेज बिहार रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा मेरठ का महिंद्रा ट्रैक्टर लालरंग यूपी 15 डीएल 7128 रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था इस संबंध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए पतारसी सुराग रसी करते हुए थाना कंकरखेड़ा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण
1-नीटू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम खूंटी थाना दोघट बागपत
2-मोहित पुत्र घसीटू निवासी ग्राम सरूरपुर थाना दोघट बागपत
3-सन्नी पुत्र अनिल निवासी लपराना थाना झिंझाना शामली
को चोरी के ट्रैक्टर उपरोक्त सहित गिरफ्तार किया अभियुक्त गणों से आवश्यक पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।