वापस प्रकर्ति की और, योग एवं हर्बल को अपनाएं
मेरठ, शास्त्री नगर की रहने वाली शुभांगनी ने बताया कि इस कोरोना काल मे ऑनलाइन के जरिये हर्बल एवं नैचुरल प्रोडक्ट्स की और लोगो का काफी आकर्षण है, शुभांगनी ने बताया हम शुभ योग के माध्यम से सेवन चक्रास चाय, वजन कम करने वाली किट, फेस पैक , बॉडी ऑयल व हेयर ऑयल सब कुछ नैचुरल तरीके से बनातें हैं। जिसके उपयोग के बाद इन प्रोडक्ट्स की काफी सराहना मिलती है, दो साल पहले इस सफर की शुरुआत करने वाली शुभांगनी ने बताया कि हमारा इस कठिन समय में आयुर्वेद एव हर्बल नेचुरल का उपयोग बड़ा है, हम अपने सभी प्रोडक्ट्स जड़ी बूटियों की मदद से तैयार करतें हैं। जिसके अच्छे परिणाम भी आएं हैं। लॉक डाउन में सभी अपने अपने घरों में कैद हैं, जिसकी वजह से काफी हैल्थ से सम्बंधित समस्याएं भी हो रहीं हैं इसके लिए में ऑनलाइन के माध्यम से लोगो को योग भी सीखा रहीं हूँ। जिसके बहुत अच्छे परिणाम हैं। योग औऱ नेचुरल प्रोडक्ट्स से जुड़कर आप लम्बे समय तक रोग मुक्त रह सकतें हैं।
शुभांगनी राजपूत
9675000096