मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीय

श्री लंका जेसे हालात इराक में, इराकी सांसद में हजारों की तादाद में घुसे प्रदर्शनकारी।

श्री लंका जैसे हालात अब इराक में भी देखे जा सकते है, वह की जनता बगावत पर उतर आई है, विद्रोहियों ने बगदाद संसद में हजारों की संख्या में घुस आई। इसके पीछे का कारण है बगदाद में भ्रष्टाचार और कुसासन के करना जनता आक्रोश में है, और इराकी सांसद में जम कर तोड़ फोड़ कर रहे है।

देखा जाए तो इन प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व करने वाला इराकी मौलवी मुक्तद अल सदर है, जिसके समर्थन में ज्यादातर प्रदर्शनकारी है।
ऐसे में जब बुधवार को प्रदर्शनकारी ने उच्च सुरक्ष वाले ग्रीन जोन एरिया राजनायक भवन और संसद में घुस कर उत्पात मचाया।
ऐसे में जब प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुसे तब वह एक भी सांसद नही थे।

असल में ये विरोध पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहमद अल सुदनी की कुछ नीतियों के कारण प्रदर्शनकारी उनका विरोध कर रहे है। ऐसे में जब प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस रहे थे, तो। उन्हे ऐसा करने से किसी भी सैन्य अधिकारी ने रोका नहीं ।

Related posts

प्रियंका ने शेयर की यूक्रेन में फंसे नवजात बच्चे का ये दर्दभर वीडियो

Ankit Gupta

बिल गेट्स ने दुनिया की अमीरों की सूची से हटने का संकल्प लिया

Ankit Gupta

विश्व लोकतंत्र और आक्रमण के तहत स्वतंत्रता: यूएन में प्रिंस हैरी

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News