मेरठ दर्पण
Breaking News
मनोरंजन

फरदीन खान 12 साल बाद भंसाली की वेब सिरीज में नजर आएंगे।

संजय लीला भंसाली की नई वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ काफी चर्चा में है। हर कोई उनकी इस नई वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
ऐसे में उन्होंने अपनी इस सीरीज के लिए एक्टर फरदीन खान को भी कास्ट किया है।

इस वेब सीरीज में अदिति राव हैदरी, फरदीन खान दोनो साथ में नजर आएंगे। वैसे एक्टर फरदीन खान आखिरी बार साल 2010 में आई ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आए थे। वही हीरा मंडी में भंसाली वेटरन एक्टर मुमताज को भी कास्ट करने वाले है।
मुमताज फरदीन खान की सास है, और देखना दिलचस्प होगा की पहली बार सास दामाद एक फिल्म में साथ में अभिनय करते दिखेंगे।

फरदीन खान के पिता फिरोज खान जिस उच्चाई पर थे, बेटे फरदीन को उतनी सफलता नहीं मिली। उनकी डेब्यू फिल्म 1998 में आई ‘प्रेम आंगन’  फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ने जंगल, लव के लिए कुछ भी करेगा, ओम जय जगदीश, नो एंट्री, हे बेबी, भूत,लाइफ पार्टनर समेत कुछ फिल्मे की।
इसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गए, कहा तो ये भी जाता है फरदीन को ड्रग की लत लग गई थी। हालाकि अब फरदीन जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाले है।

Related posts

ऐश्वर्या राय : बच्चन की बहू को टैक्स पसंद! ऐश्वर्या राय के घर आया नोटिस!

cradmin

बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की दहाड़: फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तीसरे दिन 300 करोड़ के पार, तोड़े कई रिकॉर्ड

cradmin

Malaika Arora ने बिकिनी में दिया ऐसा पोज, देखकर लोग बोले- ‘ब्यूटीफुल आंटी’

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News