टेलीविजन एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इस समय काफी सुर्खियों में हैं। वजह ये है कि एक वीडियो को सिंगर टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में जैस्मिन दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। तो वहीं टोनी कक्कड़ दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं। दोनों वरमाला पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में टोनी के साथ नजर आ रहीं जैस्मिन रियल लाइफ में अली गोनी को डेट कर रही हैं। जिसके बाद इस वीडियो ने फैंस के बीच कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है।
जैस्मिन और टोनी जल्द ही एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ सकते हैं। इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। टोनी ने इस वीडियो की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में खूबसूरत लग रहे हैं। अब देखना होगा कि इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आएगी भी या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।
गौरतलब है कि जैस्मिन टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। बतौर कंटेस्टेंट उन्हें पहचान बिग बॉस सीजन 14 से मिली थी। इसके अलावा जैस्मिन ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9 में हिस्सा लिया था। इसके अलावा टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क में ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाकर जैस्मिन ने खूब नाम कमाया। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल दिल से दिल तक में टोनी का किरदार निभाकर भी अपना नाम बनाया। इसके अलावा जैस्मिन पंजाबी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने तमिल फिल्म वनम से डेब्यू किया था।