द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की खुशी में भाजपा के वर्करों द्वारा मनाई गई खुशी
राष्ट्रपति के चुनाव के बाद नतीजे आए और श्रीमती द्रोपदी मुर्मे की भारी जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर पाई जा रहीं है जिसको लेकर धुरी मैं भाजपा द्वारा लोगों मैं लड्डू बांटे और खुशी मनाई इस मौके धुरी के हल्का इंचार्ज रणदीप सिंह देओल ने मीडिया से बात करते हुए कहा के एन डी ए और भाजपा की सरकार ने एक आदिवासी महिला को भारत के सबसे ऊंचे अहूदे पर बिठा कर ये साबित कर दिया है के भाजपा और एन डी ए की सरकार मैं सबको बराबरी का हक है खास कर महिलाओं मैं बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिला और हमने देखा है के पहले जो सरकारें रही हैं उन्होंने सिर्फ कारपोरेट घरानों में से ही ऊंचे अहुदे पर बिठाया है मगर अब देखा जाए तो सेंटर में भी भाजपा और ऐन डी ए की सरकार हैं जो राष्ट्रपति चुनी गई महिला है वो भी एक आदिवासी और पछड़े हुए घराने में से चुनी गई है हमे बहुत खुशी है जिस के लिए हम ये खुशी लोगों के साथ सांझी कर रहे है ।