मेरठ दर्पण
Breaking News
राजनीति

बरसाती पानी से प्रदेश में किसानो फसले बर्बाद होने सबंधी राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा दिया अपना बयान

बरसाती पानी से प्रदेश में किसानो फसले बर्बाद होने सबंधी राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा दिया अपना बयान

बरसाती पानी से प्रदेश में किसानो फसले बर्बाद होने सबंधी पूछे सवाल पर राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा कहा जिस -जिस जिले में किसानो की फसले बरसात के कारण बर्बाद हुए उस जिले के डिप्टी कमिशनर को आदेश दिए जा चुके है उनके दी रिपोट के आधार पर किसानो को मुआवजा दिया जाये गा !
1090 पटवारियों की भर्ती पूरी होने के बाद शुरू होगा प्रशिक्षण- राजस्व मंत्री  तहसील, फर्द केंद्र और सेवा केंद्र का किया अचानक दौरा  भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए !
पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा है कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व में 1090 पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर उनका प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। जिससे,लोगों को विभाग से संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि इनमें से करीब 850 पटवारी राजस्व विभाग से है, जिनका प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि पटवारियों की ट्रेनिग अवधि 2 वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी गई है।
डिप्टी कमिशनर  विशेश सारंगल एवं एस.एस.पी. श्री नवनीत सिंह बैंस आई.पी.एस. तथा  पूर्व जज व हल्का इंचार्ज कपूरथला मैडम मंजू राणा ने  राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा को गुलदस्ता देकर सन्मानित किया । जिस के बाद स्थानीय रैस्ट हाऊस पहुंचे राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा को पंजाब पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर से सन्मानित किया गया ।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सिर्फ 3 महीने में 5000 सरकारी कर्मचारियों की रैगुलर भर्ती की है, जबकि अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उन्होंने बढ़ी हुई कलेक्टर दरों के बारे में स्पष्ट किया कि पिछले कई वर्षों से कलेक्टर दरों में वृद्धि नहीं की गई थी, जिसके कारण इस बार संपत्ति के वास्तविक मूल्य और कलेक्टर दर के बीच के अंतर को समाप्त कर इसे अधिक तर्कसंगत बनाया गया है।
इस मौके पर उन्होंने तहसील दफ्तर, सर्विस सेंटर और फर्द सेंटर का अचानक निरीक्षण भी किया और लोगों से बात कर जानकारी ली ।
उन्होंने तहसील दफ्तर में हो रहे रजिस्टरियो के संबंध में इंदराज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेवा केंद्रों में काम करवाने आए लोगों से भी बात की, जहां लोगों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा तहसीलों से भ्रष्टाचार को खत्म करने के सार्थक परिणाम सामने आए है।
इस अवसर पर राज्य सचिव राजविंदर कौर थियाडा, आम आदमी पार्टी की हलका इंर्चाज मंजू राणा, प्रदेश संयुक्त सचिव गुरशरण सिंह कपूर, आप नेता परमिंदर सिंह धोट सहित पार्टी के अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

एक बार फिर हुआ गठबंधन नीतीश कुमार बनेगे मुख्यमंत्री ।

Ankit Gupta

भाजपा कोर कमेटी की बैठक, गहलोत सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति पर होगा मंथन

Ankit Gupta

लखनऊ: एमएसएमई पार्क के लिए सरकार 1% ब्याज पर देगी ऋण, कैबिनेट बैठक आज

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News