वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर एक चीज की दिशा का महत्व होता है। अगर हम उस हिसाब से चलते हैं तो बहुत सी परेशानियों से दूर रह सकते हैं। लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि आपके ही घर में मौजूद कुछ चीजें नकारात्मकता फैलाती है। इस वजह से आपके घर में क्लेश बढ़ता है। इसके अलावा आपके छोटे-मोटे कामों में भी रुकावट आती रहती है। इसलिए ऐसी चीजों को घर में बिल्कुल ना रखें। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप को घर में कभी नहीं रखनी चाहिए।
घर में कभी भी जंग लगे हुए औजारों को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसके अलावा पुराने कपड़े जिसका आप बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते उन्हें स्टोर रूम में बहुत समय तक रखने से घर में नकारात्मकता बढती है। इसलिए ऐसे कपड़ों को किसी को दे देने चाहिए। इसके अलावा घर में रखे पुराने सामान जिसका बहुत समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा हो उन्हें भी घर से दूर करना चाहिए। क्योंकि ऐसी चीजें घर में नकारात्मकता फैलाती है। अगर आपके घर में टूटा फूटा फर्नीचर है तो उन्हें भी तुरंत दूर करें। इससे आपके घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है।