मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking newsअंतराष्टीयअर्थव्यवस्थाआधुनिकताफिल्मी दुनियाफैशनबुलंदशहरब्लॉगमेरठव्यापारसहारनपुरहापुड़

भाजपा कैंट विधायक के पुत्र का निधन, राजनीतिक जगत के साथ शहर में शोक की लहर

 

मेरठ मेरठ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के पुत्र सुधीर अग्रवाल का बुधवार सुबह हार्ट अटैक पडऩे से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना शहर से लेकर देहात तक आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों का तांता विधायक के आवास पर लग गया।
बुधवार को विधायक के पुत्र की हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने पर राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई। विधायक के पुत्र के मौत की खबर सुनकर हर कोई दंग रह गया। कोई भी इस बात को सुनकर विश्वास नहीं कर रहा था। सोशल मीडिया पर विधायक के पुत्र के निधन की खबर वायरल हुई तब लोगों को विश्वास हुआ और विधायक के आवास पर दौड़ पड़े।
सरल स्वभाव के थे सुधील: स्थानीय लोगों की माने तो विधायक के पुत्र सुधीर अग्रवाल सर्व समाज के साथ हमेशा खड़े रहते थे। कभी भी कोई भी फरियादी या परेशान व्यक्ति उनसे मिलता तो उसकी आर्थिक मदद करने के साथ परेशानी का हल भी कर देते थे। उनके निधन से जहां परिवर पूरी तरह टूट गया वहीं उनके निधन की सूचना से हर कोई सकते में आ गया।

Related posts

एसओजी की टीम ने फर्जी मैरिज ब्यूरो पकड़ा

Ankit Gupta

मेरठ में मिले 162 नए मरीज,4 की हुई मौत

व्यापार संघ ने कैंट विधायक का किया सम्मान

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News