मेरठ मेरठ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के पुत्र सुधीर अग्रवाल का बुधवार सुबह हार्ट अटैक पडऩे से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना शहर से लेकर देहात तक आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों का तांता विधायक के आवास पर लग गया।
बुधवार को विधायक के पुत्र की हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने पर राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई। विधायक के पुत्र के मौत की खबर सुनकर हर कोई दंग रह गया। कोई भी इस बात को सुनकर विश्वास नहीं कर रहा था। सोशल मीडिया पर विधायक के पुत्र के निधन की खबर वायरल हुई तब लोगों को विश्वास हुआ और विधायक के आवास पर दौड़ पड़े।
सरल स्वभाव के थे सुधील: स्थानीय लोगों की माने तो विधायक के पुत्र सुधीर अग्रवाल सर्व समाज के साथ हमेशा खड़े रहते थे। कभी भी कोई भी फरियादी या परेशान व्यक्ति उनसे मिलता तो उसकी आर्थिक मदद करने के साथ परेशानी का हल भी कर देते थे। उनके निधन से जहां परिवर पूरी तरह टूट गया वहीं उनके निधन की सूचना से हर कोई सकते में आ गया।