डाक विभाग ने भारतीय संस्कृति से लोगों को जोड़ने के लिए एक अनूठा पहल की शुरूआत की है। इस पहल से न सिर्फ संस्कृति की ही पहचान होगी बल्कि श्रीराम की पूरी कहानी इन डाक टिकटों से दिखेगी। इस कदम से डाक विभाग में ‘रामराज’ देखने का अवसर मिलेगा। 11 डाक टिकटों की श्रृंखला पर पूरी रामायण देखने को मिलेगी। जो रामयण की पूरी कहानी को प्रर्दशित करेगी। इसकी कीमत 65 रुपये रखी गई है, जिसमें आपको 11 टिकट मिलेंगे।
पीएम करेंगे इसकी घोषणा
संस्कृति से जोडऩे की दिशा में डाक विभाग की यह अनूठी पहल साबित होगी। हालांकि, इसकी अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। लेकिन माना जा रहा है कि मेरठ में अगले सप्ताह भर के भीतर रामायण पर आधारित डाक टिकट पहुंच जाएंगे। डाक विभाग का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामायण पर आधारित डाक टिकटों की घोषणा जल्द करने वाले हैं।
11 टिकटों में रामायण का चित्रण
इन 11 डाक टिकटों में राम-सीता स्वयंवर में धनुष तोडऩा, राम को वनवास, भरत मिलाप, समुद्र पार कर लंका जाने के दौरान केवट से संवाद, राम दरबार, सबरी के बेर खाना, सीता को हनुमान का संदेश, राम सेतु निर्माण, संजीवनी बूटी के लिए हनुमान द्वारा पूरे पहाड़ को उठाकर लाना व रावध वध दर्शाया गया है।
previous post