मेरठ दर्पण
Breaking News
ब्लॉग

डाक विभाग ने भारतीय संस्‍कृति से लोगों को जोड़ने के लिए एक अनूठी पहल

डाक विभाग ने भारतीय संस्‍कृति से लोगों को जोड़ने के लिए एक अनूठा पहल की शुरूआत की है। इस पहल से न सिर्फ संस्‍कृति की ही पहचान होगी बल्‍कि श्रीराम की पूरी कहानी इन डाक टिकटों से दिखेगी। इस कदम से डाक विभाग में ‘रामराज’ देखने का अवसर मिलेगा। 11 डाक टिकटों की श्रृंखला पर पूरी रामायण देखने को मिलेगी। जो रामयण की पूरी कहानी को प्रर्दशित करेगी। इसकी कीमत 65 रुपये रखी गई है, जिसमें आपको 11 टिकट मिलेंगे।
पीएम करेंगे इसकी घोषणा
संस्कृति से जोडऩे की दिशा में डाक विभाग की यह अनूठी पहल साबित होगी। हालांकि, इसकी अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। लेकिन माना जा रहा है कि मेरठ में अगले सप्ताह भर के भीतर रामायण पर आधारित डाक टिकट पहुंच जाएंगे। डाक विभाग का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामायण पर आधारित डाक टिकटों की घोषणा जल्द करने वाले हैं।
11 टिकटों में रामायण का चित्रण
इन 11 डाक टिकटों में राम-सीता स्वयंवर में धनुष तोडऩा, राम को वनवास, भरत मिलाप, समुद्र पार कर लंका जाने के दौरान केवट से संवाद, राम दरबार, सबरी के बेर खाना, सीता को हनुमान का संदेश, राम सेतु निर्माण, संजीवनी बूटी के लिए हनुमान द्वारा पूरे पहाड़ को उठाकर लाना व रावध वध दर्शाया गया है।

Related posts

ब्राह्मण सशक्त, तो देश सशक्त-चिन्मय भारद्वाज़

Mrtdarpan@gmail.com

पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से हुआ शुरू,कोहरे में भी दिख रहा वोटरों में उत्साह

Mrtdarpan@gmail.com

पबजी गेम प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में जल्द होगी वापसी

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News