मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विनायक विद्यापीठ में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें लाइब्रेरी साइंस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉo एस बी कुलश्रेष्ठ उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉo कुलश्रेष्ठ द्वारा रिबन काटकर की गई, इस दौरान संस्थान के निदेशक इंजीo विकास कुमार, डीन एकता सिंधु, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, बीएससी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष निशांक त्यागी, बीलिब विभागाध्यक्ष सारिका गौतम के अलावा अन्य फैकल्टी उपस्थित रहे। डॉ कुलश्रेष्ठ ने सूचना संग्रहण एवं उनके वितरण से संबंधित तकनीकों के बारे में विद्यार्थियो को बताया, उन्होंने सूचना को उपयोगकर्ता तक पहुंचाने के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओ को शांत किया एवं उन्हें अच्छा सूचना व्यवसायी बनने की सलाह दी । डॉ कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग एक विकासशील विभाग है और इस क्षेत्र में करियर की सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र में अत्यधिक मांग है।

संस्थान के निदेशक इंजीo विकास कुमार ने डॉo कुलभूषण  का विद्यार्थियों को पुस्तकालय विषय पर दिए व्याख्यान पर उनका धन्यवाद किया और उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरियन के लिए किताबों और सीखने के प्रति जुनूनी होना आवश्यक है। संस्थान की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने डॉ कुलश्रेष्ठ का संस्थान आगमन पर स्वागत किया एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि किताबों के पठन पाठन के साथ-साथ उनके रखरखाव, प्रस्तुतिकरण, अर्जन, सूचनाओ की खोज में भी आपकी रुचि है तो यह आदत आपको करियर के अच्छे मुकाम तक पहुंचा सकती है, इसके लिए आपको पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में पढ़ाई कर महारथ हासिल करनी होगी।

Related posts

जिलाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा

बिना भेदभाव कियें कराया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास- सोमेंद्र तोमर

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका जावेद हबीब का पुतला

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News