मेरठ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार को साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को होटल ओलिविया में मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ मेरठ दक्षिण विधानसभा में साढ़े चार साल में हुए कार्याे का ब्योरा दिया। डा0 सोमेन्द्र तोमर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होनें मेरठ विकास प्राधिकरण की तीन योजना लोहियानगर, वेदव्यासपुरी व गंगानगर के किसानो की समस्याओं का निवारण कर उन्हें बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के चेक वितरित करायें, भगवान विश्वामित्र की तपोस्थली गगोल तीर्थ के लिये शासन से 89 लाख़ की धनराशि स्वीकृत कराकर वहॉ विकास कार्य करायें, पर्यटन विभाग द्वारा जागृति विहार स्थित मां मंशा देवी मन्दिर में सौन्दर्यकरण का कार्य कराया, ग्राम खेड़ा बलरामपुर, गुमी, उपलेहड़ा में पंचायत घरों का निर्माण कराया, ग्राम गगोल, मोहिउद्दीनपुर में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, ग्राम महरौली में उ0प्र0 सरकार द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्वीकृत कराकर जिसका निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा में क्रम में वर्ष 2018-19 में त्वर्रित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत विधानसभा में 5 करोड़ की धनराशि से सड़क निर्माण कार्य करायें, निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बीमारियों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से वर्ष 2017-2021 तक 58 लाख 77 हजार की धनराशि स्वीकृत कराकर रोगियों के उपचार में सहायता की, मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत डूडा के माध्यम से मलिन बस्तीयों में 9 करोड 22 लाख की़ धनराशि सें विकास कार्य करायें, नगर निगम, मेरठ द्वारा निगम कोष, अवस्थापना निधि, 14वें वित्त एवं 15वें वित्त से 133 करोड़ 54 लाख के विकास कार्य करायें, नगर निगम, मेरठ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में 10 करोड़ 95 लाख रूपयों से सड़क निर्माण कार्य करायें, लोक निर्माण विभाग से विधानसभा में 32 करोड़ 24 लाख रूपयों के विकास कार्य करायें, ग्राम महरौली, नरहाडा, चन्दसारा, कायस्थ गावडी, भूडबराल, गगोल एवं फफूण्डा, में उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित भूगर्भ जल संरक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत तालाबांे का जीर्णोद्धार कराया, ग्राम गगोल, कायस्थ गावड़ी, फफूण्डा एवं बहादरपुर में क्रीडा स्थल का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है ग्राम जुर्रानपुर, खेडा बलरामपुर, इकला, कायस्थ गावडी, फफूण्डा, उपलेहड़ा व पूठा स्थित अंत्येष्टि स्थलों के जीर्णोद्वार हेतु विधायक निधि से निर्माण कार्य करायें, वैश्यिक महामारी कोरोना के प्रथम फेज में लोगोें को राशन व निशुल्क भोजन वितरण एवं दूसरे फेज में निशुल्क आक्सीजन सिलेण्डर का वितरण किया, विधायक निधि से मेरठ मेडिकल कॉलेज मेें 25 लाख रूपयें के आक्सीजन कंसटेटर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 18 आक्सीजन कंसटेटर दियें, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के 38 प्राथमिक विद्यालयों मंे जीर्णोद्वार का कराया, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत विधानसभा के 17 अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता दिलाई।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरठ में हवाई उड़ान, ग्राम गगोल में राजकीय आई0आई0आई0, इंटर कॉलेज, शहीद स्मारक, ग्राम फफूण्डा में राजकीय इंटर कॉलिज, मिनी खेल स्टेडियम, श्रमिकों के लिये ई0एस0आई0 अस्तपाल की स्थापना, शताब्दीनगर योजना व जागृति विहार के किसानों का अवरोध दूर कराना आदि कार्यों के लियें लगातार प्रयासरत है।
इस दौरान दक्षिण विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महानगर महामंत्री अरविन्द्र गुप्ता मारवाड़ी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र अग्रवाल, कमलदत्त शर्मा, शिप्रा रस्तौगी, अन्जु वारियर, भाजयुमों महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाह, महानगर उपाध्यक्ष डा0 वकुल रस्तौगी, सुनील चढ़ढा, महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर, सीमा श्रीवास्तव, ममता मित्तल, प्रवीण अरोड़ा, आशीष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार चौबे, प्रदीप कपूर, मनीष प्रजापति, दीपक वर्मा, रूप किशोर शर्मा, प्रमोद दीक्षित आदि मौजूद रहें।