मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीयअर्थव्यवस्था

रूस-यूक्रेन तनाव के चलते शेयर बाजार में घबराहट, बाजार खुलते ही 1500 अंक गिरा, निवेशकों को 5 मिनट में 6.65 करोड़ का नुकसान

यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिम के बीच बढ़ते तनाव का प्रभाव वैश्विक कारोबार पर भी दिखने लगा है. हिंदुस्तानीय शेयर मार्केटों में आज गिरावट आई. सोमवार को आरंभी कारोबार में सेंसंभोग 1,500 अंक से अधिक टूटकर 57,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. निवेसंदेहों को 5 मिनट में 6.65 करोड़ रुपये का हानि हो गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्हकीकतेंज का निफ्टी भी 458.20 अंक के हानि से 16,916.55 अंक पर कारोबार कर रहा था. एमसीएक्स पर आज सोना करीब तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया
.
कच्चे ऑयल के दाम में उछाल
एशियाई शेयर मार्केट आज मजबूत दबाव में थे, जबकि कच्चे ऑयल ने फायदा बढ़ाया. अंतर्देशीय मार्केट में कच्चे ऑयल का रेट 100 $ प्रति बैरल की दहलीज पर पहुंच गया है. सोमवार को कच्चे ऑयल के दाम में 1.2 फीसदी का उछाल इनकमा है. रूस द्वारा यूक्रेन पर संरेटित आक्रमण के डर से सोमवार को ऑयल की मूल्यें 7 वर्ष से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं.

मार्केट में हो रही वजनी बिकवाली
पूरे विश्व के मार्केटों में वजनी बिकवाली देखी जा रही है. इसका प्रभाव सोमवार को घरेलू मार्केट में भी देखने को मिला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसंभोग आरंभी कारोबार में 1,540.85 अंक के हानि से 56,612.07 अंक पर आ गया. सेंसंभोग के शेयरों में सभी हानि में थे. एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक आरंभी कारोबार में चार फीसदी से अधिक टूट गए. विश्लेषकों ने कहा कि अन्य एशियाई मार्केटों के निगेटिव रुख के बीच घरेलू मार्केट भी वजनी गिरावट के साथ खुले.
US सुरक्षा सलाअधिकारार के बयान के बाद मार्केट फिसले
यूएस के सुरक्षा सलाअधिकारार के बयान के बाद मार्केट फिसले हैं. जेक सुलेवन ने व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित किया. यूक्रेन बॉर्डर पर रूस की सेना के आगे बढ़ने के इशारा हैं. अमेरिकी देशीय सुरक्षा सलाअधिकारार जेक सुलिवन ने कहा कि यूक्रेन में रूस द्वारा अब किसी भी दिन एक बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू की जा सकती है. साथ ही कहा कि यह “मिसाइलों और बम हमलों के एक जरूरी बैराज के साथ शुरू हो सकता है और बेगुनाह नागरिक मारे जा सकते हैं.

 

Related posts

रूस की सेना का कहना है, कि उनके कुछ सैनिक हुए यूक्रेन में हताहत

Ankit Gupta

प्रत्येक 02-02 घंटे में मतदान का प्रतिशत प्राप्त करने हेतु तैनात किये गये सह नोडल अधिकारी

Mrtdarpan@gmail.com

यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस, विस्फोटकों की गड़गड़ाहट शुरू, बाइडेन करेंगे पुतिन से बात

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News