मेरठ- स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे अजित सिंह एवं साहिबजादे जुझार सिंह जी के बलिदान दिवस पर उनको याद किया गया।
इस अवसर पर विभाग में ग्रंथियों द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया। थापर नगर गुरुद्वारे से ज्ञानी चरणप्रीत सिंह एवं भाई किशनपाल सिंह एवं शास्त्रीनगर गुरुद्वारे से भाई शरद सिंह एवं भाई गुरजीत सिंह ने सुखमनी साहिब जी का पाठ किया।
पाठ के दौरान ज्ञानी चरणप्रीत ने बताया कि गुरुगोबिंद जी के चारो साहिबजादों की शहादत का देश ऋणी है। उन्होंने धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने कहा कि सुभारती संस्कृति विभाग समस्त भारतीय महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। गुरु गोबिंद जी के चारो साहिबजादों ने अपने रक्त से भारत भूमि को सिंचित किया एवं अत्याचारों के सामने नतमस्तक नही हुए। आज सुभारती प्रांगण में इस विशेष अवसर पर यह आयोजन निश्चित रूप से बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में सिख समुदाय से पधारे सभी ज्ञानियों एवं अतिथियों का सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से पटका भेंट कर उन्हें डा. वैभव गोयल भारतीय द्वारा सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन पत्रकारिता विभाग के डीन डा. नीरज करण सिंह ने किया। संस्कृति विभाग के सहायक कुलदीप नारायण ने सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरण किया। सुखमनी साहिब जी के पाठ उपरांत सभी को कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, इंजीनियरिंग संस्थान के प्राचार्य डा. मनोज कपिल, कला संस्थान के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा, पीपीडी के सहायक निदेशक श्री आकाश भटनागर, चीफ प्रॉक्टर डा. मनोज त्रिपाठी, खालसा हेल्प फाउंडेशन के चेयरमैन श्री हरप्रीत मान एवं अभिषेक गोहेत, डायल्स के निदेशक श्री सुखविंदर सिंह, श्री जसविंदर सिंह, श्री हिमांशु, श्री अमित, श्री हर्ष, श्री आमिर, श्री सतेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।