मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मोहिद्दीनपुर खरखौदा रेलवे लाईन पर बनेगा उपरिगामी सेतु, शासन से स्वीकृत हुए 50 करोड़ 11 लाख

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने जाम को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2021 में दिया था प्रस्ताव

 

 

मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मुख्य मार्ग पर रेलवे लाईन गुजरती है तथा उक्त रेलवे लाईन के पास मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल है। इस रास्ते से हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर जाने के लियें हल्के व भारी वाहन गुजरते है जिस कारण से यहां प्रतिदिन लम्बे जाम की स्थिति बनी रहती है। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री व मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने वर्ष 2021 में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जनता की सुविधाओं एवं जाम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यहां पर उपरिगामी सेतु बनाने हेतु आग्रह किया था। उसके बाद से ही सोमेन्द्र तोमर यहां उपरिगामी सेतु का निर्माण कराने हेतु शासन से पत्राकार करते रहें। 2021 में स्वीकृत होने के बाद किन्ही कारणों से वित्तीय स्वीकृति नही मिल पाई थी। 2022 में सरकार बनने के बाद पुनः इसका पत्राकार करते रहे। आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन से सेतु के निर्माण हेतु 50 करोड़ 11 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गयी और प्रथम किश्त भी जारी हो गयी है। मोहिउद्दीनुर खरखौदा रेलवे लाईन सम्पार संख्या (फाटक संख्या 19-सी पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण होने से जाम की स्थिति से क्षेत्रवासियों को निजात मिल सकेगी। सोमेन्द्र तोमर ने उपरिगामी सेतु की वित्तीय स्वीकृति मिलने और क्षेत्र की इतनी बढ़ी समस्या से निजात दिलाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

सांसद ने लोकसभा में उठाया मेरठ में वाहन कटान का मामला

28 फरवरी तक जनपद मे लागू रहेगी धारा-144

90 दिवसीय मल्टीपरपज आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन टेक्नीशियन इन रुरल इंडिया मैत्री का हुआ शुभारम्भ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News