मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विश्व एडस दिवस पर विम्स में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार, पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने देश के विभिन्न हिस्सो से आये चिकित्सको एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

 

मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ ने विश्व एडस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं ’’रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरूकता रैली’’ का आयोजन कर इस बिमारी से बचाव रोकथाम के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, विख्यात चिकित्सक एवं निदेशक विम्स डॉ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, कुलसचिव प्रो0 पीयूष कुमार पाण्डेय, विख्यात माइक्रो बायोलोजिस्ट डॉ0 संजीव भट् मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा नेशनल एडस कन्ट्रोल आरगनाईजेशन (नाको) के सहयोग से हम इस जानलेवा महामारी पर लगाम करने में काफी हद तक सफल रहे है। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता बिग्रेडियर डॉ0 सतीश अग्रवाल ने कहा कि एडस दुनिया की सबसे खतरनाक लाईलाज बिमारियों मे से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखो संक्रमित लोगो को इसके कारण अपनी जान से हाथ धोना पडता है। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 वी0पी0 यादव, डॉ0 दीपक, डॉ0 ईकराम इलाही, अंजलि शर्मा, अरूण कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

शिवम मावी ने हम सभी को गौरवान्वित करने का किया कार्य- सोमेन्द्र तोमर

Ankit Gupta

शोभित विश्वविद्यालय के छात्र बना रहे है मोबाइल ऐप

मार्च में चार दिन बैंकों में लटकेगा ताला, हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News