मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय के छात्र बना रहे है मोबाइल ऐप

 

मेरठ- शोभित विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवम इंजीनियरिंग विभाग में “पियर टू पियर लर्निंग” पहल के तहत चल रहे “स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम” दिनांक १४ जुलाई २०२१ को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। कार्यत्क्रम की शुरुआत माननीय कुलपति प्रोफ. एपी गर्ग जी के आर्शीवचनो के साथ हुई । उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा की आज की तारिख में स्किल की ही कदर है और यह अच्छी बात है की हमारे विद्यार्थी बड़ी लगन से अपने स्किल में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी कर रहे है ।उन्होंने यह भी कहा की यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा है क्योंकि इसमें विद्यार्थी ही विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देता है।

बी॰टेक, कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी तनिष्क चंद्रा ने प्रशिक्षक के रूप में अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया । विद्यर्थियो ने इस प्रोग्राम की मदद से बेसिक पाइथन प्रोगरामिंग और ऐप्स डेवलपमेंट यूसिंग फ्लटर का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।कर्यक्रम के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाये गए ऐप को दर्शाया जिनमे एज कैलकुलेटर , वर्ड सीकर, कोरोना ट्रैकर, क्रिप्टो रैंकिंग, गीता आदि विभिन्न ऐप शामिल है । ऐप को दर्शाते वक़्त विधयर्थियो का हौसला चरम सीमा पर था । अंत में माननीय कुलपति प्रो गर्ग के द्वारा तनिष्क चंद्र को उसके सराहनीय योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं सभी प्रतिभागयो को सर्टिफिकेट दिया गया । कार्यक्रम के आयोजक राजेश पांडेय ने बताया की इस तरह के प्रोग्राम साल में दो बार हुआ करेंगे और विद्यार्थी अलग अलग स्किल्ल्स पे अच्छे प्रोजेक्ट बना पाएंगे । कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय के डीन डॉ शशि सिंह, कुलसचिव मित्रानंद बहुगुणा , विभागाध्यक्ष डॉ ममता बंसल, अविनव पाठक , डॉ विजय माहेश्वरी, पवन कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे ।

Related posts

सांसद-विधायक द्वारा जनपद स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेले का शुभारंभ

Ankit Gupta

सिवाया टोल प्लाजा पर किया गया पौधारोपण

आनन्द मिश्रा’’ को मिस्टर फ्रेशर एवं ’’कोलकाता की सुहरित हल्धर’’ के सर सजा मिस फ्रेशर-2022 का ताज

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News