मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शहीदों के बलिदान के कारण शान से लहराता है तिरंगा -कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी

मेरठ- नेशनल हाईवे स्थित सुभारती में चल रहे 22 यूपी गर्ल्स बटालियन कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप 254 का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम सैन्य इतिहास की कक्षा में भारत-पाक युद्ध का इतिहास व उसके वीरों और उनके युद्ध कौशल की चर्चा की गई। इसके साथ ही परमवीर चक्र विजेताओं का इतिहास पढ़ाया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी के निरीक्षण में पॉइंट 22 राइफल से एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त कैंप में फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट, व्यक्तित्व विकास, लीडरशिप, मानचित्र अध्ययन आदि विषयों का प्रशिक्षण कराया गया। कैंप के अंतिम दिन एनसीसी कैडेट्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रस्साकशी, क्विज प्रतियोगिता ड्रिल प्रतियोगिता, फायरिंग प्रतियोगिता आदि कराई गई। कैंप के समापन के क्रम में कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने व उच्च आदर्शों का पालन करने हेतु एक अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कैंप में सीखी हुई शारीरिक क्षमता एवं अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने सभी सहपाठियों को भी एक अनुशासित जीवन जीने के लिए कहा। इसके साथ ही कर्नल पंकज साहनी ने एनसीसी कैडेट्स को आत्मविश्वास, मनोबल एवं दृढ़ता के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कैंप में मुख्य रूप से एडम ऑफिसर में मेजर मीनू तोमर, लेफ्टिनेंट बबीता राणा, लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, लेफ्टिनेंट अंबिका देवी, लेफ्टिनेंट वंदना सिंह ,लेफ्टिनेंट मैगडेलीन ईमान वेल, लेफ्टिनेंट ललिता, सूबेदार मेजर हाकम सिंह, सूबेदार मेजर हरदीप सिंह, सीनियर जीसीआई संध्या सिंह, सीनियर जीसीआई सीमा आदि का मुख्य रुप से सहयोग रहा।

Related posts

मेरठ निवासी सूबेदार जम्मू में हुए शहीद,कल दोपहर तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जिलाध्यक्ष बनने पर मतलूब गौड का रालोद नेताओं द्वारा स्वागत

मेरठ के मिले आज 180 नए मरीज,तीन की मौत देखे मरीजो की सूची

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News