मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठराजनीति

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने झाड़ू लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के क्षेत्र को साफ किया

मेरठ- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है। इसी क्रम में बुधवार को देश भर में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। शास्त्रीनगर, जागृति विहार व मलियाना मंडल में आयोजित स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधानसभा के विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर रहे। सोमेन्द्र तोमर ने झाड़ू लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के क्षेत्र को साफ किया। जिसमे शारीरिक दूरी, मास्क, ग्लव्स का विशेष ध्यान रखा गया। विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं। अगर हम उनके जीवन और उनकी यात्रा को देखें, तो सेवा उनके जीवन का प्रमुख केंद्र बिंदु रहा है। उनका जीवन लोगों और देश की सेवा में समर्पित रहा है इसलिए, भाजपा ने 14 से 20 सितंबर को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।
इस मौके पर शास्त्रीनगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, जागृति विहार मंडल अध्यक्ष रामकुमार चौबे, मलियाना मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, मंडल प्रभारी अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, शिप्रा रस्तोगी, पार्षद अनुज वशिष्ठ, सचिन त्यागी, समीर चौहान, ज्योति खटीक, राजकुमार मांगलिक, वीर सिंह सैनी, डॉ. वकुल रस्तोगी, अरुण वशिष्ठ, महिपाल भड़ाना, नीरज कौशिक, वर्षा कौशिक, मुकुल शर्मा, जतिन चांदना, तपन गोयल, ललित मोरल, गुड्डू गंगोल, अनिल राज कौशिक, नरेश विश्वकर्मा, ममता त्यागी, नरेंद्र चौधरी, दीपक ठाकुर, डॉ. बृजेश त्यागी, अनिल शर्मा, प्रीति दीक्षित, दुष्यंत चौहान, अरुण बौद्ध, जगपाल बौद्ध, सतीश त्यागी, ममता मित्तल, सुनीता सैनी, नवीन खटीक, सीमा जाटव, अनुराग कौशिक, हीरालाल, अमित गुप्ता, हेमंत, अनिल पुंडीर, क्षेत्रपाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

वैश्य समाज की आरती अग्रवाल ने ली भाजपा की सदस्यता

जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया पल्लवपुरम रूडकी मार्ग, गंगनहर पटरी एवं बाबा औघडनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण

Ankit Gupta

गैस प्लांट माहेश्वरी गैस प्राइवेट लिमिटेड का हुआ औपचारिक उद्घाटन

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News