मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया

मेरठ- कंकरखेड़ा शिवलोकपुरी निवासी मेजर मयंक विश्नोई शनिवार की सुबह वीरगति को प्राप्त हो गए। वे 2010 में ही आईएमए से पास आउट हुए थे।

कंकरखेड़ा, शिवलोकपुरी निवासी मेजर मयंक विश्नोई जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में 27 अगस्त को घायल हो गए थे। तब से उनका उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह वे वीरगति को प्राप्त हो गए। परिजनों और सैन्य अधिकारियों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह तक मेरठ पहुंचेगा। रविवार को ही राजकीय सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मेजर मयंक विश्नोई राजपूताना राइफल्स में तैनात रहे। परिवार में पिता वीरेन्द्र विश्नोई, माता मधु विश्नोई, पत्नी स्वाति विश्नोई और दो बहनें है।

पिता भी सेना में रह चुके सूबेदार

परिजनों के अनुसार शहीद मेजर के पिता सेना से रिटायर हैं। वे सेना में सूबेदार रह चुके हैं। सूबेदार वीरेंद्र विश्नोई की प्रेरणा से ही उनका पुत्र देश सेवा के लिए आईएमए में चयनित हुए।

 

केंट विधायक पहुचे शहीद के घर

भाजपा कैन्ट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल,संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल,पार्षद राजेश खन्ना,विनय चोधरी,गौरव शर्मा आदि भाजपा नेता शहीद के घर पहुचे ओर परिजनों से मिले।

Related posts

जेल भेजे गए किसानों को तुरंत रिहा करें उत्तर प्रदेश सरकार — महेश त्यागी

सोमेंद्र तोमर ने महापुरुषों को किया नमन, वरिष्ठ जनों से लिया आशीर्वाद

एनसीसी के छात्र सार्थक सिसोदिया का बेस्ट क्रेडिट कैंप में बेस्ट कैङिट के लिए हुआ चयन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News